उज्जैन। दिल्ली पब्लिक स्कूल उज्जैन की प्राचार्या की सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे इंदौर से कार से उज्जैन आ रही थीं। ग्राम धतरावदा के समीप उनकी कार पेड़ से टकराई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नागझिरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि रेखा पत्नी शशिधर पिल्लई उम्र 60 वर्ष निवासी निपानिया शिव वाटिका इंदौर दिल्ली पब्लिक स्कूल उज्जैन जयवंतपुरा की प्रिंसिपल थीं। सोमवार को वह खुद ही कार ड्राइव कर उज्जैन आ रही थीं।

जानकारी के अनुसार नागझिरी थाना क्षेत्र के ग्राम धतरावदा में उनकी कार पेड़ से टकरा गई।जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीण कार से शव निकालकर अस्पताल पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि कार के सामने कोई जानवर आ गया था। उसे बचाने के चक्कर में प्रिंसिपल की कार पेड़ से टकरा गई। मृतका के पति चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं तथा उनका एक पुत्र त्रिदेव सिंगापुर में रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post