दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिला सहित पूरे बुंदेलखंड में अपनी पहचान बनाने वाले लोकगीत गायक आनंद दुबे की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना रविवार की रात हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आनंद ने अपनी लोकगायकी से पूरे बुंदेलखंड में अलग पहचान बनाई थी। उनकी मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
दमोह जिले के
मगरोन गांव निवासी 45 वर्षीय आनंद दुबे रविवार की रात अपनी बाइक से आ रहे थे। हटा बटियागढ़
मार्ग पर हारट टोल प्लाजा के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी
मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस
टीम मौके पर पहुंची और आनंद को हटा अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत
घोषित कर दिया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Post a Comment