शहडोल। शहडोल जिले में भतीजी को मोबाइल पर गैरों से बात नहीं करने की समझाइश देना चाचा के लिए दुखदाई साबित हुआ। भतीजी ने चाचा की बात और रोकटोक से आहत होकर फांसी लगाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। भतीजी के पास मिले सुसाइट नोट में चाचा समेत एक अन्य युवक के नाम का जिक्र होने के बाद दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि
मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना एरिया के तहत आने वाले गांव भैंसहा का है। पुलिस
के मुताबिक, भैंसहा निवासी 16 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी
लगने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव के पास एक सुसाइट नोट मिला, जिसमें लिखा
था कि उसके रिश्ते के चाचा मनोज कहार मोबाइल पर गैरों से बात करने पर मना करते थे।
इससे आहत होकर कक्षा 10 में पढ़ने
वाली लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। बता दें कि पत्र में चाचा के
साथ-साथ किसी गोलू बैगा के नाम का भी उल्लेख है। पुलिस ने सुसाइट नोट के आधार पर चाचा
मनोज कहार औरप गोलू बैगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment