इंदौर। अभिनेता अमिताभ बच्चन मंगलवार सुबह इंदौर पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी जया बच्चन भी आई। एयरपोर्ट पर फोटोग्राफरों और पत्रकारों ने फोटो खींचना चाहे तो जया बच्चन भड़क गई। उन्होंने यह तक कह दिया कि इन्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए। अमिताभ एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंचे थे। शाम को वे इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। समारोह में अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी उनके साथ रहेंगे।

इंदौर विकास प्राधिकरण की स्कीम नंबर 134 में ढाई एकड़ जमीन पर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल बना है। इसका निर्माण दो महीने पहले पूरा हो गया था। अब उद्घाटन अमिताभ बच्चन करने वाले हैं। इसके लिए वे पत्नी जया बच्चन के साथ मंगलवार सुबह इंदौर पहुंचे। इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पर अमिताभ के प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिए। कुछ लोगों ने जया बच्चन के साथ फोटो खिंचना चाहा, लेकिन उन्होंने नाराजगी भरे स्वर में फोटो खींचने से मना कर दिया। इसके बाद अमिताभ होटल के लिए रवाना हो गए।

टीना अंबानी सोमवार को ही इंदौर आ गई थी। वे सुबह अस्पताल पहुंची और वहां तैयारियों का जायजा लिया। मंगलवार सुबह अनिल अंबानी भी इंदौर आकर और उज्जैन रवाना हो गए। लौटने पर वे अस्पताल के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post