इंदौर। शाहरुख खान स्टारर पठान का रिलीज के साथ ही मध्यप्रदेश में जमकर विरोध हो रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने भोपाल के सिनेमाघरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इंदौर में आईनॉक्स में पठान फिल्म को लेकर जमकर विरोध किया। इसके बाद फिल्म का एक शो भी कैंसिल करना पड़ा है। दर्शकों को लौटा दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए सभी सिनेमाघरों में सुरक्षा इंतजाम करने की बात कही है। उधर, ग्वालियर में भी इसका विरोध हो रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। शो चलने नहीं दिया।
पठान फिल्म
ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है। इंदौर में बुधवार को कई सिनेमाघरों
में इसकी ओपनिंग होना था। इसके पहले हिंदूवादियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।
बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने हम कस्तूर सिनेमाघर धार रोड पर प्रदर्शन करेंगे।
इसके साथ ही कई सिनेमाघरों में भी विरोध करने की बात सामने आ रही है।
Post a Comment