इंदौर। प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया गुरुवार को इंदौर आएंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के विधानसभा क्षेत्र में शिप्रा से पानोड तक की सड़क निर्माण के लिए मंत्री भूमिपूजन करेंगे। अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शिप्रा के हाट बाजार मैदान में होगा। 69 करोड़ रुपये लागत की 22 किलोमीटर लंबी यह सड़क बारह गांवों से होकर गुजरेगी। इसके बनने से 23 गांवों के ग्रामीण जन सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post