रायसेन। रायसेन के वार्ड क्रमांक तीन में मढ़ईपुरा में एक आंगनवाड़ी है। इस आंगनवाड़ी में मंगलवार को मध्याह्न भोजन के लिए आई आलू-टमाटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा निकला है। इस पर बवाल मच गया। पालकों ने हंगामा किया। सूचना एसडीएम तक गई और उन्होंने जांच के आदेश दिए।

मामला रायसेन के वार्ड क्रमांक तीन में मढ़ईपुरा में स्थित आंगनवाड़ी क्रमांक एक में मध्याह्न भोजन का है। केंद्र में चालीस बच्चे हैं। आलू-टमाटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा निकलने के बाद पालकों ने हंगामा किया। आधे बच्चों को ही खाना परोसा जा चुका, उसके बाद बंद कर दिया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम खान ने बताया कि आंगनवाड़ी में खाना मां भवानी स्वसहायता समूह से आता है। मांस का टुकड़ा दिखने के बाद हमने खाना बांटना रोक दिया था। खान ने इसकी जानकारी सुपरवाइजर सुनीता रजक को दी और कुछ ही देर बाद एसडीएम एलके खरे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा बनाकर अधिकारी दीपक संकत को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में संकत ने सुनीता रजक, तरन्नुम खान और सहायिका सुषमा यादव को नोटिस जारी किे हैं। अधिकारी का कहना है कि खाना परोसने के पहले उसकी जांच होनी चाहिए थी। इस मामले में आंगनवाड़ी पर कार्य करने वालों की लापरवाही सामने आई है। यह उनकी जिम्मेदारी थी कि खाने की क्वालिटी अच्छी रहे।

इस मामले में जय मां भवानी स्वसहायता समूह के संचालक अशोक नाविक ने बताया कि उनका खाना तीन आंगनवाड़ी केंद्रों में जाता है। इसके बाद भी सिर्फ इसी आंगनवाड़ी से शिकायतें आती हैं। बार-बार कहने के बावजूद खाने की जांच नहीं की जाती।

Post a Comment

Previous Post Next Post