भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 10 माह से भी कम का समय बचा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छुट्टी से सोमवार दोपहर में लौटेंगे। इसके सीधे मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक करेगे। इसमें भोपाल में उपस्थित विभागों के अधिकारी मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव बैठक में शामिल होंगे। वहीं, मंत्रियों समेत संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर, एसपी वर्चुअली बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चुनावी साल की कार्ययोजना को लेकर बैठक में सभी से बात करेंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक बुलाई है। नए साल के विकास कार्यों की योजना पर चर्चा होगी। मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार ने विकास का अभियान चलाया है।

मुख्यमंत्री सोमवार को नासिक से दोपहर में भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद बैठक में शामिल होंगे। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर फोकस होगा। इनका लाभ जनता को शतप्रतिशत मिले यह सुनिश्चित हो। इसके अलावा चुनाव साल में विकास यात्राएं निकलनी है। इसमें लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम आयोजित होगे। इसके लिए सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों को फरवरी में तैयारी करने को कहा गया है। साथ ही समन्वय बना कर काम करने को कहा गया है। इसके अलावा नाराज जनप्रतिनिधियों को भी मनाने को कहा गया है। वहीं, प्रदेश में जनसेवा अभियान के हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के भी निर्देश दिए गए है।

सीएम शिवराज पिछले कुछ माह से नायक के अवतार में है। वह लापरवाही और गड़बड़ी करने वाले अधिकरियों को मंच से ही हटाने की घोषणा कर रहे है। इससे अधिकारी वर्ग में भी हड़कंप है। सीएम के साफ निर्देश है कि जनता का हक मारने वालों का एक्शन लो। बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post