उज्जैन। उज्जैन में सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर खुद को लेडी डॉन बताने वाली युवती को पंवासा थाना पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, युवती सोशल मीडिया पर धमकाने वाले पोस्ट शेयर किया करती थी, जिसमें वह हाथों मे कट्टे और पिस्टल लिए हुए थी। पुलिस की टीम ने युवती को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

पंवासा थाने के टीआई गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पंवासा मल्टी के समीप एक युवती चाकू लहराकर लोगों को धमका रही है। इस पर एएसआई सावित्री कटारा व आरक्षक दीपशिखा मौके पर पहुंची और सोनिया उर्फ नेपू उम्र 19 वर्ष निवासी आनंद नगर नानाखेड़ा हालमुकाम पंवासा मल्टी को तड़तड़ी वाले चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। सोनिया ने इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर धमकाने वाले वीडियो पोस्ट कर रखे हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपिता अपराधिक तत्वों के साथ घूमती है।

कई बदमाशों के सम्पर्क में है सोनिया

थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि सोनिया डांस पार्टी कार्यक्रम भी आयोजित करती रहती है। इसी दौरान उसका कई बदमाशों के साथ संपर्क हो गया। पुलिस पूछताछ में सोनिया ने बताया कि जिस पिस्टल के साथ उसने फोटो सेशन करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, वह पिस्टल नकली है। पुलिस नकली पिस्टल को भी बरामद करने की कोशिश कर रही है, ताकि हकीकत सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि सोनिया की गैंग में जो लोग सक्रिय हैं, उनसे भी पूछताछ की जा सकती है।

दुर्लभ कश्यप को मानती है रोल मॉडल

‘लेडी डॉन’ ने दहशत फैलाने के लिए रिवॉल्वर और चाकू लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो अपलोड किए। वह गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप को रोल मॉडल मानती है। दुर्लभ की तरह माथे पर टीका और गले में गमछा पहनकर उसने कई फोटो भी डाले हैं।

कैप्शन लिखती थी- '307 = 302'

सोनिया सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है। पुलिस ने उसका इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया, तो दंग रह गई। उसने पिस्टल के साथ, सिगरेट पीते हुए कुछ फोटोज डाल रखे थे। साथ ही, कुछ फोटो में कैप्शन लिखा है- '307 = 302' इसके अलावा, अन्य फोटोज में सोनिया हुक्का पीते, डांस करते, शराब पीते, सिगरेट के छल्ले उड़ाते हुए नजर आ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post