इंदौर। इंदौर में सायबर अपराधों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ओर जहां लोग टेक्नोलॉजी के प्रति जितने अवेयर हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर सायबर फ्रॉड करने वाले नित नए तरीके निकाल रहे हैं। हाल ही में इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें लोन एप डाउनलोड करते ही यूजर्स का निजी मोबाइल डाटा लीक हो जाता था।
मोबाइल के फोटो
और नंबर चुराए
अपराध शाखा
के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि राहुल नामक फरियादी ने क्लाउड लोन एप कंपनी के
खिलाफ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज करवाई है। राहुल ने बताया कि पैसों की
जरूरत पडऩे पर उसने क्लाउड लोन एप डाउनलोड करके वहां से 32 हजार रुपए लिए थे। 6 दिन
के बाद ही उसके पास ब्याज समेत पैसों के लिए कॉल आया। राहुल ने पैसे तुरंत लौटाने पर
असमर्थता जताई तो कंपनी वालों ने उसके मोबाइल फोन से लिए फोन नंबरों पर अश्लील कॉल
करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके फोन की फोटो गैलरी के फोटो को एडिट कर पैसों के लिए
ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
हरियाणा से
पकड़ाया आरोपी
राहुल की शिकायत
के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी राजकमल कुमार पिता सुभाष कुमार प्रसाद निवासी गुडग़ांव हरियाणा को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ
करने पर उसने बताया की वह बिहार का मूलनिवासी है। वर्तमान में हरियाणा में निवास करते
हुए, अपनी गैंग के अन्य साथियों के साथ काम कर रहा है। इनके द्वारा हरियाणा एवं दिल्ली
से गैंग को ऑपरेट कर कई फर्जी लोन ऐप कंपनी के द्वारा लोगों का कॉन्टैक्ट एवं फोटोज
गैलरी का डाटा उपलब्ध कराया जाता है। हरियाणा गैंग के आरोपियों के द्वारा फर्जी वाट्सअप
का दुरुपयोग करके फरियादी एवं परिजनों को लोन की राशि से अधिक राशि भुगतान करने के
लिए दबाव बनाते हुए वाइस कॉलिंग एवं मैसेज से डराना-धमकाना एवं फरियादी के निजी फोटोज
को अश्लील रूप से एडिट करते हुए फरियादी के परिजनों व सोशल मीडिया में वायरल करने के
नाम से पैसे की मांग ब्लैकमेलिंग करी जाती है और पैसे लोन कंपनी के खाते में जमा कराकर
उसमें से कमीशन लिया जाता है।
ऐप के माध्यम
से होने वाली ब्लैकमेलिंग से बचाव के लिए निम्न
बातों का ध्यान रखें -
4लोन
के लिए किसी भी अंजान व्यक्ति को ऑनलाइन अपने निजी दस्तावेज साझा न करें।
4सोशल
मीडिया (यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि) पर दिखाए तत्काल लोन एप जैसे विज्ञापनों
पर जल्दबाजी में कभी भी डाउनलोड न करें।
4कम
ब्याज दर पर लोन देने हेतु प्रकाशित विज्ञापनों पर जल्दबाजी में भरोसा ना करें, उनकी
विश्वसनीयता की पूरी जांच करें।
4किसी
भी अनजान व्यक्ति या संस्था से लोन प्राप्त करने के पूर्व उसकी विश्वसनीयता की पूरी
जांच किए बिना किसी भी लोन एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड न करें।
4लोन
के लिए प्रोसेसिंग फीस की मांग की जाने पर किसी भी खाते/वॉलेट में राशि जमा ना करें।
4लोन
अधिकृत बैंक/संस्था आदि से व्यक्तिगत रूप से मिलकर ही प्राप्त करें।
Post a Comment