शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना अंतर्गत रविवार दिनदहाड़े एक किसान के सूने घर से अज्ञात चोर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। चोर घर के अंदर से २ लाख ७५ हजार रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। बाद में मामले की सूचना किसान को लगी तो पुलिस में जानकारी दी गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक ग्राम तेंदुआ
निवासी किसान राकेश (४५)पुत्र देवीलाल धाकड़ बीते रोज सुबह ही अपने खेत पर टमाटर तोडऩे
के लिए पत्नी व बच्चों के साथ खेत पर गया था। घर में कोई नही था और ताला लगा हुआ था।
दोपहर बाद जब पत्नी बच्चों के साथ घर पहुंची तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
अंदर जाकर देखा तो अलमारी से चोर २ लाख ७५ हजार रुपए नकद, चांदी की पायलें, चांदी की
करधोनी, सोने का मंगलसूत्र आदि सामान गायब मिला। पूरे मकान में सामान बिखरा पड़ा हुआ
था। पीडि़त राकेश ने बताया कि उसने अभी कुछ दिन में टमाटर बेचकर यह रकम अपने घर में
रखी थी। बाद में राकेश पुलिस थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस में कराई। पुलिस
ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी हैं।
Post a Comment