इंदौर। इंदौर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। एरोड्रम पुलिस के बाद क्राइम ब्रांच ने एमजी रोड इलाके में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया। आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिये एमजी रोड पुलिस के सुपुर्द किया गया है। प्रवासी सम्मलेन के चलते शहर में एकाएक क्राइम ब्रांच ने बड़े स्तर पर यह कार्रवाई की है।
क्राइम ब्रांच
ने सूचना पर मेवाती मोहल्ला ओर स्नेहलतागंज में दो बड़े पंतग व्यापारियों के यहां अचानक
चैकिंग की। क्राइम ब्रांच ने आरिफ हुसैन निवासी मेवाती मोहल्ला और गणेश मौर्य निवासी
चक्रधर अपार्टमेंट स्नेहलतागंज को पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब तीन लाख
से अधिक कीमत के तीन सौ से अधिक चाइनीज मांझा जब्त किया है।
जूना रिसाला
में पुलिस की कार्रवाई
सदर बाजार पुलिस
ने भी जूना रिसाला इलाके में शिकायत मिलने के बाद मोहम्मद शाहिद पुत्र फसाहत हुसैन
खान को पकड़ा है। आरोपी के पास से चाइनीज मांझा जब्त किया गया है। एक दिन पहले एरोड्रम
पुलिस ने नरेन्द्र नाम के व्यापारी को पकड़कर उसके पास से हजारों रुपए कीमत का चाइनीज
मांझा जब्त किया था।
हर साल देते
हैं ज्ञापन, दो पक्षी हुए घायल, एक की मौत तब जागी पुलिस
चाइनीज मांझे को प्रतिबंधित करने
के लिए संस्था करूणा सागर प्रशासन व पुलिस को ज्ञापन देती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
होती। संस्था के राजू सागर ने कहा उन्होंने इस बार भी अफसरों से रोक लगाने की बात की
थी। लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। सागर ने कहा मल्हारगंज इलाके में शनिवार और रविवार
को शहर में दो पक्षी घायल हो गए। जिसमें से एक पक्षी की मौत हो गई। पुष्कर ने बताया
कि एक पक्षी की चायना की डोर में उलझकर गर्दन ही लटक गई। वहीं दूसरे के पंख में बुरी
तरह से चोट लगी है। उसे पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया। उनके मुताबिक पक्षी के पंख
डोर में बुरी तरह उलझे हुए थे। इसके साथ ही दाे युवक भी घायल हुए हैं। सागर ने कहा
इन घटनाओं के बाद पुलिस जागी है और रविवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की।
Post a Comment