उमरिया। बेटी के जन्म पर कुछ परिवार वालों के चेहरे मुरझा जाते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिन का व्यापक असर हुआ है। अब बेटी के जन्म को लोग उत्सव के रूप में मनाने लगे हैं। हाल ही में उमरिया जिले के पाली जनपद पंचायत मुख्यालय में एक परिवार बेटी के पैदा होने पर खुशियां मना रहा है। बेटी के जन्म की खबर मिलते ही इस परिवार ने अपने पड़ोसियों को मिठाइयां बांटी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद प्रसूता मां एवं बेटी को ढोल ढमाकों साथ घर लाया गया। घर के जिस कमरे में इन्हें रखा गया, उस कमरे को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया था। परिवार वालों का कहना था कि यह बेटी नही लाडली लक्ष्मी है। लक्ष्मी के घर में आने से परिवार में खुशी का महौल देखकर लोग हतप्रभ थे।
लाडली बेटी का नाम कुहु रखा गया
है। कुहु के दादा बिजेंन्द्र कुमार गुप्ता बिरासिनी मंदिर में प्रसाद की दुकान संचालित
करते हैं। उनका का कहना है कि कुहु के जन्म से हमारे घर आंगन में खुशियों की बौछार
हो रही है। सभी लोग बेटी एवं उसकी मां की सेवा में ध्यान देते हैं। कुहु के पिता कपिल
गुप्ता, माता माला गुप्ता, घर के अन्य सदस्य तपस गुंप्ता, नमन गुप्ता भी खुशियां मना
रहे हैं। कुहु की दादी किरन गुप्ता सबसे ज्यादा प्रसन्न है। उनका कहना है कि बहुत दिनों
के बाद घर में बेटी के जन्म से चहल पहल बढ़ गई है। अब इस बिटिया का अच्छे से पालन पोषण
कर शिक्षा दीक्षा के साथ ही अधिकारी बनाऊंगी।
Post a Comment