इंदौर। इंदौर के चंदन नगर चौराहे पर रविवार रात हिंदूवादी संगठनों ने तीन घंटे से अधिक समय तक चक्का जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस ने सड़क के एक साइड से दोनों तरफ का ट्रैफिक चालू रखा।हिंदूवादियों ने सोमवार को राजबाड़ा पर प्रदर्शन करने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस अफसरों ने दोषी पुलिसकर्मी और आरोपियों पर कार्रवाई के लिए 24 घंटे का समय मांगा। जिसके बाद मामला शांत हो पाया। रात करीब 11 बजे के बाद हिंदूवादी सड़क से हटे।

मामला चंदन नगर चौराहे का है। जहां सैकड़ों हिंदूवादियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इतना ही नही तीन घंटे तक सड़क पर बैठकर उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। बताया जाता है कि एक हिंदू लड़की पर मुस्लिम युवक द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने के चलते हिंदूवादी उसे लेकर थाने पहुंचे थे। यहां पुलिसकर्मियों ने हिंदूवादियों के साथ अभद्रता की। जिसके बाद बात बढ़ गई।

यह था मामला

हिन्दू लड़की चंदन नगर थाने पहुंची थी। उसने बयान में बताया कि उसके जीजा जो मुस्लिम हैं, वह बार-बार उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं। लड़की के अनुसार उसका जीजा कहता है कि तेरी बहन से मैंने निकाह कर लिया है। वह भी मुस्लिम बन चुकी है। तू भी बन जा। लड़की के परिजन, बहन और जीजा जबरदस्ती उसका धर्मांतरण करवा रहे थे। लड़की ने यह भी बताया कि उसकी बहन को भी 4 लाख रुपए लेकर, उसका मुस्लिम समाज मे धर्मांतरण करवा कर उसकी शादी मुस्लिम समाज में करवा दी। अब उसकी भी शादी मुस्लिम समाज में उसकी मर्जी के बगैर करवा रहे हैं। लड़की ने थाने पर यह भी कहा कि उसका जीजा उस पर गंदी नजर रखता है और अश्लील हरकत करता है। इन पर कठोर कार्रवाई की जाए। लड़की ने कहा कि वह किसी भी हालत में अपनी मां, बहन और जीजा के साथ नहीं रहना चाहती। अगर वह उनके साथ रही तो वो लोग उसका भी मुस्लिम समाज मे धर्मांतरण कर देंगे।

हिंदूवादियों ने आरोप लगाया कि बयान दर्ज कराने के दौरान पुलिसकर्मी उसे डांटने लगे और बयान बदलने को कहा। जब थाने के बाहर खड़े बजरंगियों को इस बात की भनक लगी तो बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस जवानों से चर्चा की। उनमें से कुछ पुलिस कर्मियों ने बजरंग दल कार्यकर्ता चंद्रेश लोधी, ईश्वर प्रजापत और अन्य बजरंगियों को अपशब्द कह दिए। मामले की जानकारी विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया और बजरंग दल इंदौर विभाग संयोजक तन्नू शर्मा को लगी। इस पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए रात 8 बजे चन्दन चौराहे पर सड़क पर बैठकर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और महिला पुलिसकर्मी कविता, एसआई देवेंद्र मिश्रा सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की।

राजबाड़ा पर प्रदर्शन की धमकी से डरे अफसर

रात में कई घंटों तक बजरंगी नारेबाजी के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे। इधर एडिशनल डीसीपी के साथ एसीपी और चार थानों का बल मौके पर पहुंचा। लेकिन कोई हल नही निकला। रात 11 बजे के लगभग हिंदूवादियों ने सोमवार को राजबाड़ा पर प्रदर्शन की बात कही। इसके बाद एडिशनल डीसीपी प्रंशात चौबे ने कार्रवाई के लिए 24 घंटे का समय मांगा। जिसके बाद धरना-प्रदर्शन बंद किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post