उज्जैन। उज्जैन में नर्सिंग कोर्स कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने सुसाइड नोट में लिखा- 'मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं, मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना।'
नर्सिंग के
छात्र द्वारा आत्महत्या की घटना आज सुबह उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में सामने
आई। पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर में रहने वाले नर्सिंग छात्र द्वारा फांसी लगाकर
खुदकुशी करने की सूचना मिली। जब मृतक का दोस्त कमरे पर पहुंचा तो राकेश पुत्र ओमप्रकाश
निवासी बेरछा, शाजापुर फांसी पर लटका मिला।
राकेश शास्त्री
नगर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। उसने अपने दोस्त सुरेश धनोतिया व एक अन्य
के साथ कमरा किराए पर ले रखा था। आज सुरेश अस्पताल चला गया था और दूसरा दोस्त भोपाल
गया हुआ था। तब राकेश घर पर अकेला था। कुछ देर बाद जब सुरेश वापस लौटा तो कमरे मे राकेश
फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड
नोट मिला है। उसमें लिखा है 'मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं, मम्मी-पापा मुझे माफ
कर देना।' पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment