भोपाल। राजधानी में कुत्ते के बच्चों को कार से कुचलने वाले आरोपी सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी से आरोपी की पहचान की। आरोपी का कहना है कि कुत्ते के बच्चे अचानक कार के सामने आने से दुर्घटना हुई। हालांकि शिकायतकर्ता ने जानबूझकर कुचलने का आरोप लगाया है।
भोपाल के अशोका
गार्डन थाना क्षेत्र में कुत्ते के तीन बच्चों को कार चालक ने कुचल दिया था। इसमें
दो की मौत और एक घायल हो गया था। पशु प्रेमियों ने आरोपी कार चालक के खिलाफ शिकायत
दी थी। जिसके बाद अशोक गार्डन पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और सीसीटीवी की जांच कर आरोपी
कार चालक की पहचान की। पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि
मामले में आईपीसी की धारा 429 के तहत केस दर्ज किया गया।
इस मामले में
आरोपी सलमान का कहना है कि उसकी कार के सामने अचानक कुत्ते के बच्चे आ गए थे। जिससे
वह उनको देख नहीं पाया था। वहीं, इस मामले में शिकायत करने वाली पेट लवर वीना ने बताया
कि कार चालक वीडियो में साफ साफ जानबूझकर बच्चों को कुचलते दिख रहा है। वीना की ही
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और गिरफ्तार किया।
इस मामले में मृत कुत्ते के बच्चों
को पास ही जमीन में दफन कर दिया था। शिकायतकर्ता वीना ने पुलिस की मदद से मृत कुत्ते
के बच्चों को जमीन से निकलवाया और स्टेट वेटनरी अस्पताल में रखवाया। सोमवार को पीएम
के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की। बता दें भोपाल में पशु क्रूरता के मामले लगातार
सामने आ रहे है। इससे पहले कुत्ते के बच्चों को जलाने और जहर देने के मामले सामने आ
चुके हैं।
Post a Comment