जबलपुर। जबलपुर के घमापुर थाना अंतर्गत कांचघर चौक में तेज़ रफ्तार एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर अचानक ही पलट गया जिसके चलते उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए, अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नही आई। वाहन पलटते देख मौके पार मौजूद लोगों ने ई रिक्शा में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। खास बात यह है कि कांचघर चौक में जिस जगह दुर्घटना हुई उसके ठीक सामने पुलिस सहायता केंद्र था पर ताजुब्ब की बात यह है कि सहायता केंद्र से पुलिसकर्मी नदारद रहे।

जानकारी के मुताबिक इंदिरा मार्केट तरफ से करीब छह सवारियों को लेकर ई-रिक्शा रांझी तरफ जा रहा था, जैसे ही ई-रिक्शा कांचघर चौक के पास पहुंचा तो साइड से आ रहें ऑटो की टक्कर लग गई जिसके चलते ई रिक्शा सवारी सहित पलट गया। ई रिक्शा पलटते ही उसमें बैठे यात्री और चालक उसमें फंसकर रह गया। आसपास के लोग तुरंत ही मौके पर पहुंचे और ऑटो में बैठे लोगों को बाहर निकाला। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नही आई ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कांचघर चौक में आए दिन हादसे होते रहते है। घमापुर पुलिस ने चौराहे में पुलिस सहायता केंद्र बनाया है पर वह अधिकतर समय खाली रहता है। बालकिशन ने बताया कि ऑटो और ई रिक्शा की टक्कर हो गई थी जिसके कारण ई रिक्शा पलट गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने मिलकर ई-रिक्शा को उठाया, बाद में दोनों ही रिक्शा चालक बिना किसी से शिकवा शिकायत किए बिना अपने-अपने रास्ते चले गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post