खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। खंडवा के पुनासा के नर्मदानगर थाना क्षेत्र के एक घर के शौचालय में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। महिला की गर्दन टॉयलेट सीट में फंसी थी। महिला का गला काले कपड़े से कसकर बंधा हुआ था। उसके गले से ज्वेलरी गायब थी। परिजनों ने चोरी के दौरान हत्या की आशंका जताई है।
यह मामला थाना
नर्मदानगर के गांव मोहना का है। एसडीओपी राकेश पैंड्रो का कहना है कि मोहना निवासी
सविता बाई (30) का शव उसके ही घर के शौचालय में औंधे मुंह पड़ा मिला। महिला की गर्दन
टॉयलेट सीट में फंसी मिली। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे सविता बाई को सास भंवर कुंवर
बाई ने चाय बनाकर दी। पास के खले में जलाऊ लकड़ी लेने चली गई। आधे घंटे बाद जब लौटी
तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। घबराकर जब बहु को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। तब
घर के पीछे जाकर देखा तो शौचालय में सविता बाई औंधे मुंह पडी थी। उसे देखकर सास जोर
से चिल्लाई और आसपास के लोग जमा हो गए। सविता के गले में काला कपड़ा कसकर बंधा हुआ
था। उसे परिजन तत्काल सनावद अस्पातल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। घटना
की सूचना मोबाइल के जरिए देशपाल सिंह ने नर्मदा नगर थाने को दी।
पुलिस कर रही
है छानबीन
एसडीओपी राकेश पेंड्रो ने बताया
की मामले में छानबीन कर रहे है। डॉग स्क्वायड, फिंगर एक्सपर्ट और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट
के बाद ही घटना का कारण पता चल पाएगा। ग्रामीणों ने बताया मृतका के परिवार में पति,
सास और एक दो वर्ष का बेटा है। परिवार के किसी भी सदस्य का किसी से कोई विवाद नहीं
है। मृतका का पति राजेंद्र दो दिन से ग्राम बायफल में मामा के यहां गेहूं की फसल की
देख-रेख के लिए गया था।
Post a Comment