जबलपुर। जबलपुर जिले में मदन महल थानान्तर्गत शराब पीने के बाद पैसे के लेनदेन पर हुए विवाद के कारण युवक पर उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से जांघ की नस कटने के कारण युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मदन महल पुलिस के मुताबिक, आमनपुर निवासी मंगलेश पटेल (38) पेशे से ऑटो चालक है। शराब के नशे में रुपये के लेने-देन पर तोता उर्फ शोभित (20) और सागर (19) विवाद कर रहे थे। मंगलेश विवाद को शांत करवाने के लिए बीच-बचाव करने लगा, जिसके कारण दोनों युवक और उसके साथी भड़क गए। उन्होंने मंगलेश की जांघ पर चाकू से तीन-चार वार कर दिए।

घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। चाकू के वार से जांघ की नस कट गई थी। अधिक खून बहने के कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन युवकों को अभिरक्षा में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post