इंदौर। इंदौर के राजेन्द्र नगर इलाके में फोर्ड कंपनी के शोरूम में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से लॉकर का ताला तोड़कर लाखों रुपए चुराकर ले गए। बताया जाता है कि शोरूम में लगे कैमरे खराब पड़े है। पुलिस को जो फुटेज मिले हैं, वह भी धुंधले दिखाई दे रहे है। पुलिस अब आसपास के कैमरों के फुटेज तलाशने में जुटी है।
राजेन्द्र नगर
पुलिस के मुताबिक विनायक फोर्ड कंपनी एबी रोड की तरफ से सरफराज खान ने शिकायत की है
कि अज्ञात बदमाश उनकी कंपनी में तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें से कैश और अकाउंट सेक्शन
की डिटेल चुराकर ले गए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
कैमरे खराब,दो
सिक्योरिटी गार्ड को दिया चकमा
पुलिस के मुताबिक यहां दो सिक्योरिटी
गार्ड रात में मौजूद रहते है। इसके बाद भी चोर यहां दीवार फांद कर अंदर घुसे। मेन गेट
का ताला तोड़कर ही वह अंदर गए और कंपनी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे रुपए लेकर फरार
हो गए। सूचना के बाद यहां पहुंची पुलिस ने कैमरे के फुटेज देखे तो वह धुंधले दिखाई
दिए। फुटेज में बदमाश अंदर आकर वापस जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों
की पहचान के लिए आसपास की बिल्डिंग और इलाके के फुटेज भी निकाले जा रहे हैं।
Post a Comment