रीवा। रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत कच्चे घर में आग लगने से मां और बेटे की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर 1 बजे घर में खाना पक रहा था। इसी बीच आग लग गई। जब तक महिला कुछ करती, तब तक आग ज्यादा फैल गई। दमकल वाहन और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। मां की उम्र 25, तो बेटा एक साल है। हादसा वर्मा परिवार के कच्चे घर में हुआ है। शुरुआत में सिलेंडर फटने की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि सिलेंडर सुरक्षित है।
Post a Comment