उमरिया। उमरिया वनमंडल के वन परिक्षेत्र चंदिया में सूखे कुएं में तेंदुए का शव मिला है। जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुबह परिक्षेत्र चंदिया के जोगिन वन क्षेत्र से जुड़े हुए पूंछी गांव के राजस्व क्षेत्र में सूखे कुएं में तेंदुए का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी लगते ही वन परिक्षेत्र
चंदिया के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सर्चिंग कराई
गई। वहीं, पूरे क्षेत्र में वन विभाग ने घेराबंदी कर दी है। वन परिक्षेत्र अधिकारी
रवि पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची है जल विहीन कुएं में तेंदुए
का शव मिला है, जांच की जा रही है। डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है। पूरे
क्षेत्र में सर्चिंग कराई जाएगी सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Post a Comment