बैतूल। लव ट्रायंगल में दोनों बॉयफ्रेंडस ने अपनी एक नाबालिग गर्लफ्रेंड की पिटाई कर दी, ऐसे में लड़की अपनी जान बचाने के लिए कुएं में कूद गई। बात का पता चलने पर नाबालिग के दोनों प्रेमी एक साथ 3 दूसरे लोगों के लेकर उसके घर पहुंचे थे और उसके साथ विवाद और मारपीट की। इससे बचने के लिए लड़की घर से बाहर भागी और कुएं में छलांग लगा दी। ऐसे में ग्रामीणों ने लड़की को बचाकर, पुलिस को बुलाया। वहीं मामले में दोनों प्रेमी गिरफ्तार हो गए है और तीन अन्य फरार है।
पूरा घटना क्रम
घटना मंगलवार
की बोरदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिछुआ गांव की है। बताया जा रहा है कि
जिस समय की यह घटना है उस समय नाबालिग(17 साल) घर पर अकेली थी। तब ही कार में सवार
5 लड़के गांव में पहुंचे थे, उनके पास चाकू और लट्ठ थे। पांच लड़कों में से दो लड़के
लड़की के घर में घुसे और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। नाबालिग लड़कों की
मारपीट से बचने के लिए घर से बाहर भागी तभी बाहर खड़े तीन लड़के उसका पीछा करने लगे
लड़की उनसे भी बचने के लिए कुएं में जाकर कूद गई।
ग्रामीणों ने
जब लड़की को कुएं में कूदते देखा तो तत्काल रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और उपचार के
लिए बोरदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भर्ती किया, लेकिन लड़की की हालत
गंभीर होने के कारण उसे रेफर करवाकर देर रात जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया है। जहां
फिलहाल उसकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है। इस मामले में लड़की के पिता ने बोरदेही थाने
में सभी लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
जो दो लड़के
लड़की के साथ घर में मारपीट कर रहे थे उन लड़कों को ग्रामीणों ने पकड़कर बांध दिया
था और उनकी पिटाई भी की थी फिर पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के
बाद दोनों लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया है वहीं तीन लड़के अभी फरार चल रहे हैं।
एक
और पहलू
ऊपर का पूरा
घटना क्रम जानकर लगता है कि कुछ मनचले लड़की को परेशान कर रहे थे और फिर इस घटना को
अंजाम दिया, ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि लड़की का एक साथ दो लड़के से अफेयर था
और जब ये बाद उन दोनों को पता चली तो वो अपने तीन दोस्तों के साथ लड़की के पास पहुंचे,
इस बात तो लेकर घर के अंदर तीनों में विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई, ऐसे में
खुद को बचाने के लिए लड़की घर से बाहर भागी पर फिर बाहर खड़े उनके तीन साथी लड़की पीछा
करने लगे, ऐसे में खुद को बचाने के चक्कर में उसने कुएं में छलांग लगा दी।
वहीं बोरदेही
टीआई मुकेश ठाकुर ने का कहना है कि पूरा मामला लव ट्रायंगल से जुड़ा हुआ है। दोनों
युवक मुलताई से बिछुआ पहुंचे थे और परिजनों के सामने हंगामा करने लगे थे। इसी से परेशान
होकर उसने कुएं में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि को गंभीर हालत में इलाज के लिए
108 से जिला अस्पताल भेजा गया हैं। दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया हैं, तीन अन्य
युवकों के भागने की खबर हैं।पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग और
उसके पति ने क्या है कहना...
कुएं में कूदने
वाली नाबालिग की माने तो वह घर में अकेली थी जब लड़के उसके घर में घुसे थे एक लड़के
ने उसके साथ जमकर के मारपीट की है उसका कहना है कि वह लड़कों को पहचानती थी कुछ समय
से वे उसे परेशान कर रहे थे जान बचाने के लिए मैं घर से दौड़ भागी और कुएं में जाकर
कूद गई थी।
घटना को लेकर नाबालिग के पिता
का कहना है मारपीट से बचने के लिए लड़की जब घर से भागी और वह भागकर कुएं में कूद गई।
जिन 2 लोगों ने लड़की के साथ मारपीट की है। इस मामले की शिकायत बोरदेही थाने में की
है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
Post a Comment