इंदौर। इंदौर में एक दर्दनाक घटना में तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। वह खेलते-खेलते गर्म पानी की बाल्टी के पास पहुंची और उसमें गिर गई। परिजन उसे निकाल कर अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना सुदामा नगर क्षेत्र की है।
यहां रहने वाले मुकेश सालवी की बेटी सिया घर में खेल रही थी। एक परिवार के सदस्य ने
गैस पर हुए गर्म पानी को बाल्टी में निकाल कर बाहर रखा था। सिया खेलते-खेलते बाल्टी
के पास चली और उसमें गिर पड़ी। परिजनों का ध्यान गया तो उसे बाल्टी से निकाला, लेकिन
तब तक उसकी जान जा चुकी थी। मुकेश की एकलौती बेटी सिया नर्सरी में पढ़ रही थी। मुकेश
पेंटर है और सुदामा नगर में किराए का मकान लेकर रह रहे है।
Post a Comment