उज्जैन। राजस्थान में जोधपुर निवासी ईशा शर्मा परिवार के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के मंदिर आए थे। परिवार बाबा महाकाल की भस्म आरती और गर्भगृह से दर्शन करना चाहते थे। लेकिन इन श्रद्धालुओं का सामना मंदिर के आसपास घूम रहे ठगों से हो गया। श्रद्धालु ईशा से शिव शर्मा नामक एक फर्जी पंडित ने भस्म आरती अनुमति बनाने और गर्भगृह दर्शन कराने के नाम पर 4,300 रुपये ले लिए। इसके बाद जब श्रद्धालु सुबह गर्भगृह में जाने के लिए 1,500 रुपये की लाइन में लगे तो मंदिर कर्मचारियों ने रसीद मांगी तो उनके पास रसीद नहीं थी।
श्रद्धालु ने
बताया कि उन्होंने दर्शन के पैसे पंडित शिव शर्मा को दिए हैं। उसके बाद श्रद्धालु ने
ठग को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद ठगी का खुलासा हुआ। फिर श्रद्धालुओं
ने महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी से शिकायत की। इसके बाद संदीप सोनी ने महाकाल
थाना पुलिस को पत्र भेजकर संबंधित व्यक्ति शिव शर्मा के खिलाफ धारा-420 के तहत मामला
दर्ज कराया है। पत्र में प्रशासक ने एक करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा भी करने का उल्लेख
किया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी ठग के खिलाफ मामला दर्जकर गिरफ्तार करने की बात कही
है।
2,100 रुपए किए वापस
प्रशासक संदीप
सोनी ने बताया कि श्रद्धालु ने जब उनसे शिकायत की थी, तभी श्रद्धालु के माध्यम से संबंधित
व्यक्ति को मोबाइल से कॉल किया, जिसमें संबंधित पंडित ने अधिक राशि लेने की बात स्वीकारते
हुए फोन पे के माध्यम से 2,100 रुपये वापस भी किए। कॉल रिकार्डिंग के बाद एफआईआर दर्ज
कराई है। प्रशासक सोनी ने कहा कि इस मामले में भस्म आरती में रहने वाले कर्मचारियों
से भी पूछताछ की जा रही है। यदि कर्मचारी शामिल रहे तो उन्हें भी नोटिस देकर कार्रवाई
की जाएगी।
Post a Comment