भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज निवाड़ी दौरे पर हैं। वे जिले के गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने मंच से निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर और ओरछा के तहसीलदार संदीप शर्मा को हटाने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार, प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली और शासकीय भूमि के क्रय-विक्रय में हेरफेर की शिकायत मिली थी। इसलिए कार्य में लापरवाही बरतने पर सीएम ने तत्काल हटाने की कार्रवाई की है। साथ ही जमीन से जुड़े मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post