भोपाल। राजधानी के बिलाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल की बस में चालक हनुमंत जाटव द्वारा तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। इस मामले की सुनवाई मंगलवार को पूरी हो गई थी। कोर्ट ने मामले का फैसला शनिवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।
बिलाबोंग स्कूल
के बस ड्राइवर हनुमंत जाटव पर आरोप है कि आठ सितंबर को उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म
किया था। इसमें बस में मौजूद महिला अटेंडर उर्मिला साहू ने भी बच्ची को नहीं बचाया।
इस मामले में बच्ची के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन को शिकायत की थी। स्कूल प्रबंधन
ने मामले में गंभीरता से न लेते हुए ड्राइवर को भी क्लीन चिट दे दी थी। जिसके बाद बच्ची
के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने 12 सितंबर को केस दर्ज किया था। आरोपित ड्राइवर
और महिला अटेंडर को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ने भी संज्ञान लेते हुए नाराजगी जताई थी। जिसके बाद स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर
सिंह परमार के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने भी जांच कमेटी गठित की थी।
इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक
विशेष न्यायालय (पोक्सो) के द्वारा फैसला सुनाया जाना है। मामले की गंभीरता को देखते
हुए पुलिस ने 20 दिन के अंदर 29 सितंबर को 242 पेज का चालान पेश किया था। इसी मामले
में स्कूल की ही एक अन्य बच्ची के अभिभावक ने भी न्यायालय पहुंचकर बयान दर्ज कराए हैं।
उक्त मामले में करीब 31 लोगों की गवाही के बाद अदालत मामले में फैसला सुनाएगी। पीड़ित
की ओर से विशेष लोक अभियोजन अधिकारी मनीषा पटेल आज अदालत में उसके पक्ष में अंतिम तर्क
प्रस्तुत करेंगी।
Post a Comment