भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीधी जिले के दौरे पर हैं। वे यहां जन सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच से ही तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। सीधी में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- मुझे मनरेगा परियोजना अधिकारी प्रदीप शुक्ला की कई शिकायतें मिली हैं। वे अभी कटनी में पदस्थ हैं। सीधी में पदस्थ रहने के दौरान उन्होंने कई गड़बड़ी की हैं। वे कटनी में हैं, वहां भी गड़बड़ी कर रहे हैं, मैं उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूं। सीएम ने मझौली तहसीलदार, ब्लॉक समन्यवक स्कूली शिक्षा की तारीफ की। कहा कि मुझे लोगों से इन अफसरों का फीडबैक मिला है।

इन्हें किया सस्पेंड

आंचल अग्रहरी, प्रभारी तहसीलदार रामपुर नैकिन

प्रदीप शुक्ला, पूर्व मनरेगा अधिकारी सीधी

पवन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी

Post a Comment

Previous Post Next Post