ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय-3 (लूटपुरा) में रिश्वत लेते हुए टैक्स कलेक्टर गोपाल सक्सेना को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा। मकान के नामांतरण के एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।फरियादी दीनदयाल नगर निवासी भगवान दास को अपने मकान का नामांतरण कराना था। इसके बदले नगर निगम का टैक्स कलेक्टर रिश्वत मांग रहा था।

शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-3 लूटपुरा पर टैक्स कलेक्टर ने भगवानदास को 2 हजार रुपए लेकर बुलाया था। जैसे ही उसने रुपए लेकर शर्ट की जेब में रखे, लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने टैक्स कलेक्टर और उसके सहायक रोहित कुमार पर मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post