शहडोल। शहडोल जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली रोड स्थित आश्रम स्कूल के पास वार्ड नंबर-3 सोहागपुर में मंगलवार रात एक मारुति वैन में आग लग गई। देखते ही देखते वाहन से आग के शोले उठने लगे। किसी तरह वाहन चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी मिलने
के बाद नगर पालिका का फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचा, जिसके बाद आग को बुझाया जा
सका। लेकिन तब तक वाहन बुरी तरह जल चुका था। पता चला है कि वाहन सोहागपुर वार्ड नंबर-3
निवासी हाफिज आरिफ का है, जिसमें वह फूड सेंटर का संचालन करते हैं। प्रतिदिन की तरह
मंगलवार रात लगभग 12 बजे दुकान बंदकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान आश्रम स्कूल पाली रोड
के पास अचानक वाहन में आग लग गयी।
जैसे ही उन्हें इसका आभाष हुआ,
वह गाड़ी रोककर उससे बाहर निकले। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन तब तक
आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिस कारण आग बुझाए जाने से पहले ही वाहन बुरी तरह
जलकर क्षतिग्रस्त हो गया था।
Post a Comment