जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन का मेकअप ब्यूटीशियन ने खराब कर दिया तो दुल्हन के परिजन इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। परिजनों ने पार्लर संचालिका के खिलाफ खराब मेकअप करने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की शिकायत कर मामला दर्ज कराया है। दुल्हन के परिवार वालों का कहना है कि ब्यूटी पार्लर संचालिका ने दुल्हन का मेकअप खराब करने के साथ ही फोन पर धमकी देते हुए उनके साथ अभद्र भाषा में बात की और सेन समाज पर जातिगत टिप्पणी की है। दुल्हन के परिवार वालों की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मामला
तीन दिसंबर का है। दुल्हन राधिका सेन के मेकअप के लिए उसके घर वालों ने ब्यूटी पार्लर संचालिका मोनिका पाठक से मेकअप कराने
की बात की थी। शादी के दिन जब परिजनों ने पार्लर संचालिका को फोन किया तो उसने फोन
नहीं उठाया। बाद में पार्लर संचालिका मोनिका पाठक ने किसी काम से शहर से बाहर जाने
की बात कही और मैसेज कर दुल्हन के घरवालों को अपने पार्लर में काम करने वाली लड़की
से मेकअप कराने कहा। जब परिजन दुल्हन को लेकर मेकअप कराने पार्लर लेकर पहुंचे तो वहां
काम करने वाली नौसीखिया कर्मचारी ने दुल्हन का मेकअप खराब कर दिया। दुल्हन के परिवार
वालों ने जब इसकी शिकायत मोनिका पाठक से की, तो वह उसने अपनी गलती मानने की जगह दुल्हन
के परिवार वालों को ही धमकी देना शुरू कर दिया। दुल्हन के परिवार वालों का आरोप है
कि मोनिका पाठक के ब्यूटी पार्लर में काम कनरे वाली महिला कर्मचारियों ने इतना गंदा
मेकअप किया कि वह किसी को पसंद नहीं आया।
ब्यूटी पार्लर संचालिका मोनिका
पाठक के द्वारा दुल्हन राधिका सेन और उसके परिवार वालों के साथ अभद्र व्यवहार करने
और जातिगत टिप्पणी करने को लेकर सेन समाज के लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस में इसकी
शिकायत भी दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू
कर दी है। थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा
है। जल्द इस मामले में मोनिका पाठक से भी पूछताछ की जाएगी।
Post a Comment