इंदौर। इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला की मर्सिडीज कार का कांच फोड़कर बदमाश उनका एपल कंपनी का मैकबुक चुरा ले गए। इस दौरान उनकी कार को भी बदमाशों ने नुकसान पहुंचाया। शुक्ला के ड्राइवर मोहम्मद खान ने पुलिस को बताया कि घटना गुरुवार रात आठ बजे की है। कार बाणगंगा स्थित दिनेश शुक्ला जी के बाडे में खड़ी थी। खान ने कहा कि यहां कार के कांच बंद कर थे और लॉक भी लगा था। बाणगंगा पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। बता दें कि 30 नवंबर को ही शुक्ला द्वारा आयोजित शिवपुराण खत्म हुई है। वहीं वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post