दमोह। दमोह छतरपुर हाईवे पर बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसी पुलिया है, जिसे अब एक्सीडेंटल पॉइंट कहा जाने लगा है। यहां आये दिन आलू से भरे ट्रक पलट रहे हैं। इस पुलिया से गिरकर ट्रक के परखच्चे उड़ जाते हैं। रविवार की शाम आलू से भरा एक ट्रक फिर पुलिया से नीचे गिर गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। इस ट्रक का सामान अभी उठ भी नहीं पाया और दूसरा आलू से भरा ट्रक पलट गया, जिससे अब लोग इस पुलिया को आलू के ट्रकों के लिए श्रापित पुलिया कहने लगे हैं, जिसके पीछे आये दिन हो रहे हादसों को वजह माना जा रहा है।

 बता दें, बटियागढ़ के समीप गेवलारी की पुलिया पर बीती रात को एक ट्रक हादसे का शिकार हुआ था। वह ट्रक वहां से हटा नहीं कि सोमवार की सुबह एक और आलू से भरा ट्रक पुलिया के ऊपर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक RJ-11 GB-1130  आगरा से आलू लोड करके जबलपुर जा रहा था और बटियागढ़ पहुंचते ही पलट गया और पुलिया के किनारे पर अटक गया। ट्रक चालक ट्रक के नीचे दब गया था, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ भेजा गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रक चालक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया। वहीं, परिचालक को मामूली चोटें आने पर इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को हटा दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post