देवास। बरोठा के पास रुद्राक्ष प्रोग्रेसिव अकेडमी बरोठा के स्कूल की बस पलटी खा गई। बस सुबह आठ बजे से भाटखेड़ी से निकली और गांव के कुछ दूर सड़क किनारे खेत में पलट गई। ग्रामीण क्षेत्र होने से बस की रफ्तार कम थी, जिसके चलते सभी बच्चे बच गए। बताया जा रहा है की बस में 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे। घटना में दो बच्चों को चोट आई है, जिन्हे अस्पताल भेजा गया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार हल्की चोट सभी बच्चों को लगी हैं। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बरोठा के नजदीक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें दो बच्चों को मामूली चोट आई है, रहवासियों के मुताबिक पास हाईटेंशन लाइन का खंबा था, गनीमत रही कि बस उससे नहीं टकराई, अन्यथा बडा हादसा हो सकता था!


Post a Comment

Previous Post Next Post