भिंड। भिंड शहर की झांसी वाले मोहल्ले में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कट्टा तानते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने पहुंचकर एफ आईआर दर्ज कराई।

सिटी कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी राजकुमार पुत्र आसाराम शिवहरे निवासी झांसी मोहल्ला वार्ड क्रमांक 16 के रहने वाले हैं। पीड़ित का विवाद लंबे समय से खटीक मोहल्ले में रहने वाले अनीश टेडा और इरफान खान से चला आ रहा है। दोनों आरोपियों ने गुरुवार की दोपहर में फरियादी के घर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए से मारने की धमकी दी। इसी समय आरोपी फरियादी पक्ष को चमकाने के लिए अवैध हथियार कट्टा भी ताना था। पूरी वारदात फरियादी पक्ष के घर के पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post