राजगढ़ (भोपाल)। राजगढ़ में गुरुवार शाम 7 बजे दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं एक युवक गम्भीर घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। खिलचीपुर थाना क्षेत्र के बड़बेली गांव के पास सड़क किनारे अंधेरे में खड़े डंपर में तेज रफ्तार बाइक जा घुसी, टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में बाइक चालक नंद किशोर हरिजन (30) निवासी बांगपुरा ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। जबकि बाइक पर पीछे बैठा सुनील हरिजन (30) निवासी राजगढ़ गम्भीर घायल हो गया। काफी देर तक घायल सड़क पर ही तड़पता रहा। राहगीरों की सूचना पर मौके पर खिलचीपुर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। जिसकी मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
आधार कार्ड
से हुई शव की पहचान
हादसे के बाद सड़क पर बहुत देर
तक युवक का शव पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जेब से मिले आधार कार्ड से शव
की पहचान बांगपुरा निवासी नंदकिशोर हरिजन(30) के रूप में हुई। घटना स्थल पर पहुंची
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खिलचीपुर अस्पताल भेजा। परिजनों को सूचना दे दी
है।
Post a Comment