भोपाल। राजधानी भोपाल में आईसीआईसीआई बैंककर्मी का अहरण का मामला सामने आया है। पीड़ित राहुल राय शुक्रवार को बेसुध हालत में रातीबढ़ थाना क्षेत्र में मिला। पीड़ित की मां को एक करोड़ रुपए की फिरोती का फोन आया था। उन्होंने एमपी नगर थाने में शिकायत दी। फिलहाल राहुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय राहुल राय परिवार के साथ कटारा हिल्स में रहता है। वह एमपी नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार रातीबढ़ पुलिस को राहुल भोपाल और सीहोर की बॉर्डर पर जंगल में बेसुध हालात में मिला। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी वह बोलने की हालात में नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ राहुल के गुम होने की परिजनों ने एमपी नगर थाने में शिकायत दी। इस बीच राहुल की मां को फिरोती के लिए एक करोड़ रुपए के लिए कॉल आने की भी बात कहीं जा रही है। परिजनों के एक करोड़ रुपए नहीं देने पर आरोपी उसे बेसुध हालात में छोड़कर भाग गए। पुलिस पीड़ित के बयान देने की स्थिति में आने का इंतजार कर रही है। जिसके बाद ही घटना के बारे में सही जानकारी सामने आ सकेंगी।
Post a Comment