ग्वालियर। देश की सबसे प्रतिष्ठित माधव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (MITS) कॉलेज में एक जूनियर छात्र ने सीनियर्स पर रैंकिंग लेने और कनपटी पर पिस्टल लगाने का आरोप लगाया है। रैगिंग की शिकायत के बाद कॉलेज प्रबंधन ने पांच आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। यह सभी छात्र बीई फाइनल ईयर में पढ़ते हैं। संस्थान प्रबंधन का कहना है कि इंस्टिट्यूट में इस तरह की शिकायत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना में तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है।

माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में पढ़ने वाले द्वितीय वर्ष सिविल ब्रांच के छात्र अखिल शर्मा ने प्रोफेसर डॉक्टर आरएस जादौन से शिकायत की है। इसमें उसने सीनियर छात्रों पर रैगिंग लेने और क्रूरता की पराकाष्ठा कर उसे डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद संस्थान ने मामला एंटी-रैगिंग कमेटी को सौंप दिया। जांच लंबित रहने तक पांचों छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें रितेश तोमर, हरिओम भारद्वाज, अभिषेक डंगरोलिया, उत्कृष्ट मिश्रा और मयंक भदौरिया शामिल हैं। सस्पेंड किए गए सभी छात्र अंतिम वर्ष में अध्ययरत हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post