सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिला उपभोक्ता फोरम कोर्ट ने राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग को गौरवान्वित किया है। मध्यप्रदेश के सभी जिला उपभोक्ता फोरम कोर्ट में लगाई गई वृहद लोक अदालतों के दौरान सीहोर जिला उपभोक्ता फोरम कोर्ट ने सबसे अधिक कुल 2 करोड़ 53 लाख 72 हजार रुपये से संबंधित 110 परिवाद और 7 इजरा प्रकरणों का निराकरण कर दिया। काफी कम समय में 110 प्रकरणों का निराकरण करने पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी सीहोर जिला उपभोक्ता फोरम के कार्य की सराहना की।
जिला उपभोक्ता
फोरम कोर्ट परिसर में वृहद लोक अदालत का आयोजन किया गया। वृहद लोक अदालत में कुल 2
करोड़ 53 लाख 72 हजार रूपये से संबंधित 110 परिवाद और 7 ईजरा प्रकरणों का निराकरण किया
गया। इन प्रकरणों में बैंक, बीमा, क्रेता विक्रेता, कंपनी से संबंधित मामले शामिल थे।
उपभोक्ता फोरम
न्यायाधीश पूजा खनूजा ने बताया कि नागरिक किसी भी सामान को खरीदते समय पक्का बिल जरूर
हासिल करें। बीमा योजनाओं का लाभ लेते समय भी कंपनी के दस्तावेजों का अध्ययन ध्यानपूर्वक
करें, जिससे ग्राहक किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार नही होंगे।
उपभोक्ता फोरम सीहोर के सदस्य
न्यायाधीश पूजा खनूजा और न्यायाधीश सोमेंद्र सक्सेना ने सभी प्रकरणों से संबंधित पक्षों
को सुना और दस्तावेजों का निरीक्षण किया। वृहद लोक अदालत के दौरान 110 प्रकरणों का
निराकरण राजीनामे के आधार पर सफलता पूर्वक किया गया। वादी और परिवादियों को वृहद लोक
अदालत से लाभ प्राप्त हुआ।
Post a Comment