उज्जैन। राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या बेहद बढ़ गई। दिनभर में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया। वहीं श्री महाकाल लोक में दिनभर भीड़ बनी रही। सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक हर घंटे लगभग 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं ने कॉरिडोर घूमने का आनंद लिया। इस लिहाज से सुरक्षा गार्ड भी बढ़ाए गए। रोज की अपेक्षा लाइटिंग भी बढ़ाई गई।

प्रशासक संदीप सोनी ने बताया श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। श्री महाकाल लोक में मौजूद प्रतिमाओं के बारे में जानने की लोगों में उत्सुकता रहती है। कॉरिडोर घूमते समय वे समझदारी का भी परिचय दे रहे हैं। कहीं कोई गंदगी या कचरा फैंकने पर तुरंत गार्ड द्वारा टोका जा रहा है। रविवार को बहुत अधिक भीड़ रही, उस हिसाब से सुरक्षा गार्ड की संख्या 100 के लगभग रखी गई। इसी तरह हाउसकीपिंग भी बढ़ाई गई। मंदिर को 7 जोन में बांटा गया है ताकि हर सेक्टर का कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभा सके।

इधर ट्रैफिक डीएसपी सुरेंद्रपालसिंह राठौर ने बताया कि इस बार तपोभूमि से ट्रैफिक कंट्रोल किया गया और जाम नहीं लगने दिया। वाहन चालकों को पार्किंग की जानकारी देने के लिए साइन बोर्ड लगवाएंगे।

रविवार को श्री महाकाल लोक देखने के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की वजह से इंदौर रोड पर फिर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। हालांकि इस बार तपोभूमि से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई जिसकी वजह से जाम नहीं लग पाया। महाकाल लोक देखने आने वाले लोगों की भीड़ बहुत बढ़ गई और करीब 60 हजार से ज्यादा वाहनों ने शहर में प्रवेश किया था। इससे महाकाल लोक और चारधाम सहित कर्कराज पार्किंग फुल हो गई थी। ऐसे में लोगों को जयसिंहपुरा क्षेत्र में रोड किनारे ही लोगों को वाहन खड़े करना पड़े।

दोपहर में त्रिवेणी के पास शकरवासा चौराहा की ओर से आने वाले वाहनों की वजह से करीब 15 से 20 मिनट तक जाम लगा यहां उज्जैन की ओर से जा रहे वाहन और देवास की ओर से आ रहे वाहनों के फंस गए। इसकी वजह से त्रिवेणी से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा तक पहुुंचने में लोगों को 15 से 20 मिनट का समय लग गया। ऐसी स्थिति दोपहर 3।30 बजे बनी थी। बाद में ट्रैफिक कंट्रोल कर वाहन निकाले गए।

महाकाल लोक, नृसिंह घाट, कर्कराज और चारधाम की पार्किंग हुई फुल। रविवार को सबसे ज्यादा परेशानी वाहनों को पार्क करने में हुई। बाहर से आए श्रद्धालुओं को पार्किंग में जगह नहीं मिली जबकि हरिफाटक हाट बाजार के पास पार्किंग खाली पड़ी रही। यहां ट्रैफिक कंट्रोल और बाहर से आने वाले वाहन चालकों को सूचना नहीं होने पर वे कर्कराज, चारधाम और महाकाल लोक की पार्किंग पहुंच गए। तीनों पार्किंग दोपहर में फुल हो गई। श्रद्धालु परेशान हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post