उज्जैन। महाकाल पुलिस ने सूचना मिलने के बाद लाल पुल रेलवे ब्रिज के पास से घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा। तलाशी ली तो उनके पास से स्मैक और एमडी पाउडर बरामद किया गया। पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 4 लाख 20 हजार रुपए पुलिस ने बताई है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि शहर में मादक पदार्थ बेचने वाले बदमाशों की धड़पकड़ की जा रही है। शहर में बाहर से मादक पदार्थ लाकर बेचा जा रहा है। सोमवार को सूचना के बाद पुलिस की टीम लाल पुल रेलवे ब्रिज के नीचे पहुंची थी। पुलिस टीम ने ब्रिज के नीचे घेराबंदी कर यहां से यास्मिन पिता युसुफ लाला निवासी अमरपुरा थाना महाकाल, शहजान पिता अनवर खान निवासी गरीब नवाज कॉलोनी झालावाड़ राजस्थान को पकड़कर इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 45 ग्राम स्मैक की पुड़िया जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार और 17 ग्राम एमडी पावडर जिसका मूल्य एक लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है। कुल 4 लाख 20 हजार रुपए मूल्य का मादक पदार्थ पकड़ा गया है। महाकाल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि पकड़ा गया मादक पदार्थ कहां से लाया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post