शिलॉन्ग। असम-मेघालय सीमा पर मंगलवार सुबह पुलिस फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने लकड़ी तस्करी में लगे ट्रक को रोका था। इसके बाद वहां हिंसा भड़क गई। हिंसा के बाद मेघालय के 7 जिलों में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मरने वालों में एक फॉरेस्ट ऑफिसर भी है।

मुकरोह में भड़की थी हिंसा

मेघालय सरकार के गृह (पुलिस) विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि मेघालय के सात जिलों में आज सुबह साढ़े दस बजे से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने आज पुष्टि की। दोनों राज्यों के बीच बॉर्डर यानी पश्चिम जयंतिया हिल्स में मुकरोह में गोलीबारी हुई। इस घटना में मेघालय के पांच और असम के वन रक्षक समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post