देवास। इंदौर बैतूल हाईवे पर खातेगांव में दाना बाबा स्थल के समीप बीज की एक दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया। दुकान की शटर उचकाकर चोर दुकान के अंदर घुसे और अंदर से करीब 7 क्विंटल डालर चना व देसी चना सहित लगभग चार-पांच क्विंटल सोयाबीन बीज पर हाथ साफ कर दिया। वारदात करने में चोरों ने बोलेरो वाहन का उपयोग किया। दुकान के अंदर से अनाज की बोरियां बाहर निकाली गई और बोलेरो वाहन में भरकर चोर रफूचक्कर हो गए। पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में करीब 4 चोर नजर आए हैं जो बोलेरो वाहन लेकर आए थे। मामले में फरियादी कृष्णा कुमार मीणा की शिकायत पर खातेगांव पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नकबजनी का केस धारा 457, 380 के तहत दर्ज करके जांच शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वारदात 16 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे के आसपास हुई है। मीणा ने बताया करीब 4 साल पहले उनकी इसी दुकान पर चोरों ने धावा बोला था उस दौरान करीब 54 क्विंटल सोयाबीन चोरी हुआ था। इस बार जो चोरी हुई है उसमें करीब सवा लाख रुपये का बीज गया है। आशंका है कि जिन चोरों ने पहले चोरी की थी वही इस वारदात में भी शामिल हैं। पूर्व में हुई चोरी का आज तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post