भोपाल। भोपाल के बैरागढ़ थाने के एएसआई लवकुश पांडे पर अकाउंट ऑफिसर शैलेंद्र सिंह बहादुर ने गंभीर आरोप लगाए है। शैलेन्द्र सिंह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सीहोर में पदस्थ है। शैलेन्द्र ने बताया कि वह 8 अक्टूबर की रात को अपने भाई को भोपाल रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वैगनार वाहन से वापस सीहोर जा रहे थे। रात 11.45 बजे मारूती सुजुकी ऑमिनी वाहन ने चंचल चौराहा बैरागढ़ में उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। इससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
शैलेंद्र ने
बताया कि उस समय ऑमिनी वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था। उन्होंने उसे रोक
कर शराब के नशे में वाहन न चलाने की अपील की। इस पर वाहन चालक ने उनके परिवार के साथ
दुर्व्यहार कर वाहन लेकर भागने का प्रयास किया। जिसे रोक कर पुलिस को सूचना दी गई।
शैलेन्द्र ने बताया कि पुलिस के आने पर वह उक्त वाहन चालक के साथ बैरागढ़ थाना पहुंचे।
जहां एएसआई लवकुश पांडे को घटना के संबंध में जानकारी दी। शैलेन्द्र का आरोप है कि
लवकुश पांडे ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बजाय उससे सांठ-गाठकर मामला रफा-दफा
करने, उन्हें मारने-पीटने की धमकी दी। असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल कर एनकाउंटर करने
की धमकी दी और उनके भतीजे आदर्श सिंह को थाने के अंदर ही सर्विस रिवाल्वर दिखाकर एनकाउंटर
करने और मारपीट के झूठे केस में फंसाकर भविष्य खराब करने की धमकी दी।
शैलेंद्र सिंह
का कहना है कि एएसआई की धमकियों से मामला रफा दफा नहीं करने पर आरोपी ओमिनी चालक से
ही उनके खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज करवायी गई। जो की झूठी और तथ्यों से परे है। शैलेंद्र
सिंह ने घटना स्थल के सीसीटीवी और फुटजे की जांच करने की मांग की है। साथ ही झूठी एफआईआर
को समाप्त करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने एएसआई लवकुश पांडे के पक्षपात पूर्ण
और गलत व्यवहार के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
Post a Comment