इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर दुबई जा रहे इंदौर के यात्री के पास से चले हुए दो कारतूस मिले हैं। चैकिंग के दौरान सीआईएसएफ को ताहेर पिता जौहर टेलर, निवासी 147, मुस्तफा मंजिल, खातीवाला टैंक के पास से चले हुए कारतूस के दो खोखे मिले हैं। इसके बाद ताहेर को पूछताछ के लिए एरोड्रम थाने लाया गया।
Post a Comment