दमोह। दमोह जिले की पटेरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कूटरी के सरपंच राम कुमार मिश्रा (45) पर बुधवार दोपहर पैसों के लेनदेन को लेकर आरोपी नरेश पटेल ने पेट में बल्लम से हमला कर दिया। हादसे में सरपंच घायल होकर जमीन पर गिर गया जबकि आरोपी मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी और घायल सरपंच को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।  

कुटरी सरपंच राम कुमार मिश्रा के साले गोलू मिश्र ने बताया कि उसके जीजा हटा में रहते हैं। पैसों के लेनदेन पर बुधवार को हटा के ककरई वॉर्ड में उसके जीजा पर नरेश पटेल ने बल्लम से हमला कर दिया। बल्लम पेट में काफी अंदर तक घुस गई। हटा थाना प्रभारी एच आर पांडे ने बताया कि आरोपी पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post