अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में एक दुकान में सहायक उप निरीक्षक के हाथों चली गोली से युवक की मौत हो गई। इससे गुस्साए दुकानदारों और परिवार वालों ने अमनदीप अस्पताल के बाहर धरना लगा दिया। परिवार के सदस्य सहायक उप निरीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के
मुताबिक अमृतसर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित लिबर्टी मार्केट में बुधवार दोपहर को
ASI हरभजन सिंह मोबाइल की दुकान पर मोबाइल देखने आए थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी सरकारी
पिस्टल निकालकर लोगों को दिखाई। इसी बीच रिवॉल्वर से गोली चल गई और मोबाइल दिखा रहे
27 साल के अंकुश की छाती में जा लगी। दुकानदारों ने तुरंत अंकुश को अमनदीप अस्पताल
में भर्ती कराया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
लॉरेंस रोड चौकी में तैनात था ASI
ASI हरभजन सिंह लॉरेंस रोड चौकी में तैनात था। जिस समय यह हादसा हुआ, वह ऑन ड्यूटी था। ड्यूटी को बीच में छोड़कर ही वह मोबाइल लेने के लिए पहुंचा था। गोली लगने के बाद शक्ति नगर निवासी अंकुश की हालत देख सहायक उप निरीक्षक मौके से फरार होने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरा में कैद हो गई।
लोगों के गुस्से को देख किया
सस्पेंड घटना के बाद रात तक सहायक उप निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया था, लेकिन परिवार
और दुकानदारों का गुस्सा देखकर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सस्पेंड कर दिया। फिलहाल
पुलिस मौके पर पहुंच लोगों के गुस्से को शांत करने का प्रयास कर रही है।
Post a Comment