डॉक्टर और मरीजों में मचा हड़कंप

छतरपुर। छतरपुर में सर्पदंश का शिकार एक युवक पॉलीथिन में सांप लिए अस्पताल पहुंच गया। युवक के हाथ में सांप देखकर अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। युवक इमरजेंसी और ओपीडी में पहुंचा और पॉलीथिन में रखे सांप को दिखाकर डॉक्टर से इलाज करने की बात कही। 

दरअसल सलमान नाम के युवक को एक सांप ने काट लिया था, जिसके बाद युवक ने उस सांप को पॉलीथिन में कैद किया और परिजनों के साथ जिला अस्पताल के एमरजेंसी वॉर्ड में पहुंच गया, सांप को दिखाकर युवक ने कहा कि उसे इस सांप ने काटा है इलाज कर दें। सांप को देखकर डॉक्टर इधर-उधर भागने लगे और मरीज से कहा कि सांप को अस्पताल से बाहर लेकर जाएं तभी इलाज किया जा सकेगा, काफी समझाने के बाद युवक ने सांप को बाहर छोड़ा, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। इलाज के बाद युवक की हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं, डॉक्टर ने सांप काटने की स्थिति में परिजनों से सांप को अस्पताल न लाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post