आरोपी के घर में पत्नी बनकर रहता था मृतक
ग्वालियर। ग्वालियर में बीते दिनों हुए मिठाई व्यवसायी के हत्याकांड में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मिठाई व्यवसायी के समलैंगिग रिश्तों का खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि मृतक के साथ उसके समलैंगिक रिश्ते थे। मृतक व्यवसायी आरोपी के साथ उसके घर में पत्नी बनकर रह रहा था और आरोपी के मकान को अपने नाम कराना चाहता था। इस वजह से परेशान होकर आरोपी ने मिठाई व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शेष दो आरोपियों की पातासाजी की जा रही है।
दअरसल सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली में रहने वाले छत्रपाल सिंह बघेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश पड़ोस में रहने वाले यदुनाथ सिंह भदौरिया के घर में मिली थी। हत्या के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर यदुनाथ सिंह भदौरिया को हिरासत में लिया था, जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
आरोपी यदुनाथ सिंह ने बताया कि छत्रपाल समलैंगिग था। दोनों के बीच अवैध संबंध थे। मृतक छत्रपाल आरोपी की पत्नी बनकर उसके घर में रहना चाहता था और यदुनाथ से मकान अपने नाम कराना चाहता था, जिससे परेशान होकर यदुनाथ और छत्रपाल के बीच विवाद हुआ। यदुनाथ ने सीने में गोली मारकर छत्रपाल की हत्या कर दी थी। परिजनों ने इस हत्या की वारदात में तीन लोगों के नाम बताए थे। जिसमें पुलिस ने यदुनाथ सिंह भदोरिया को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो आरोपियों को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
Post a Comment