कार पर शराब की बोतल फेंक तोड़ दिया कांच 

जयपुर। जयपुर में पांच युवक-युवतियों ने देर रात शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। घटना सिंधी कैंप थाना इलाके की है। युवक-युवतियां एक रेस्टोरेंट में खाना खाने आए हुए थे। सब नशे में धुत्त थे। जो पहले रेस्टोरेंट में खाना खा रही एक फैमिली से झगड़ा करने लगे। दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। फैमिली दूसरी टेबल पर बैठ गई। नशे में धुत्त युवक-युवतियां फिर से कमेंट कर परेशान करने लगीं। गाली गलौज करने लगे। फैमिली रेस्टोरेंट से निकलकर अपनी कार में बैठकर जाने लगी। शराब की बोतल कार फर फेंक दी। कारण शीशा टूट गया।

इस घटना के बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। सिंधी कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। नशे में धुत्त युवक युवतियां पुलिस के साथ भी बदसलूकी करना शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे तक युवक युवतियां खुद को बड़े परिवार का बताकर पुलिसवालों को धमकाते रहे। इस दौरान एक युवक का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इस घटना के बाद पुलिस जाब्ता बुलाकर सभी को थाने ले गई। शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया।

पुलिस को कंट्रोल करना भारी पड़ गया

सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने बताया कि नेहा शर्मा, प्राची सिंह, विकास खंडेलवाल, आर्यन और विशाल दूबे नशे में इतने धुत थे की उन्हें कंट्रोल करना भारी पड़ गया। थाने से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया गया। इसके बाद सभी को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। इन युवक और युवतियो की गाड़ी भी जब्त कर ली गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post